Home मध्यप्रदेश fire in puncture shop | पंचर दुकान में लगी आग: दमकल की...

fire in puncture shop | पंचर दुकान में लगी आग: दमकल की तीन गाड़ियों से पाया काबू, लाखों का सामान जला – Neemuch News

40
0

[ad_1]

नीमच शहर जवासा के चौराहे पर बुधवार सुबह पंचर की दुकान पर भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल दुकान से धुआं उठ रहा है।

.

बताया जा रहा है की दुकान में गैस सिलेंडर, टायर के साथ-साथ अन्य सामान और अनाज भी भरा हुआ था। वहीं आग लगने के बाद पुलिस ने नीमच-झालावाड़ मार्ग और भादवा माता जाने वाले मार्ग को आग बुझाने तक बंद कर दिया था। ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। दुकान नरेंद्र पिता जगदीश राठौर की बताई जा रही है। जहां पंचर निकालने के साथ टायर बेचने व अन्य सामान बेचने का भी काम किया जाता है।

बताया जा रहा है कि आप पर काबू पाने के लिए जेसीबी मशीन की मदद से दुकान की पीछे की दीवार को भी तोड़ा गया ताकि धुआं निकल सके और आंख पर काबू पाया जा सके। पुलिस मौके पर मौजूद हैं। और आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

देखें तस्वीरें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here