‘यकीन दिलाता हूं कि भले 1 फीसदी से पीछे रहे, लेकिन…’, हिमाचल की हार पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘जनता के सामने नतमस्तक हूं. गुजरात की जनता का आभार. हिमाचल के मतदाता का भी बहुत-बहुत आभारी हूं. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जो परिश्रम किया है, उसकी खुशबू आज हम चारों तरफ अनुभव कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के रामपुर में भाजपा को जीत मिली है. बिहार के उपचुनाव में प्रदर्शन आने वाले दिनों का संकते है. हिमाचल की जनता को यकीन दिलाता हूं की भले 1 फीसदी से पीछे रहे, लेकिन विकास के लिए 100 फीसदी हम रहेंगे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Himachal Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 19:43 IST
Source link