[ad_1]

उमरिया में किसानों की समस्या को लेकर कलेक्टर ने कृषि विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों को मंगलवार को सख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने धान और सोयाबीन के उपार्जन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए है कि खाद के उठाव, भंडारण और
.
किसानों को डीएपी खाद के स्थान पर यूरिया और एनपी के खाद के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने, वर्ष 2023-24 में डीएपी के स्थान पर किसानों को वैकल्पिक खाद के लिए प्रोत्साहित करने, किसानों को नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के उपयोग के लिए भी प्रोत्साहित करने और निगरानी रखने के निर्देश दिए है।
किसानों के लिए व्यवस्था
खाद की बिक्री के लिए जहां आवश्यक हो वहां डबल लाक सेंटर में निजी विक्रेताओं को खाद बेचने की अनुमति, अतिरिक्त बिक्री केन्द्र बनाए जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए है। क्षेत्रों के एसडीएम और उप संचालक कृषि को दल गठित कर उर्वरक और बीज के विक्रय केन्द्रों की जांच कराने, दुकानों पर मूल्य सूची, स्टाक की स्थिति चस्पा करानें, सेंपल लेकर जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link



