Home मध्यप्रदेश Bhagwat Katha organized in Bhopal Durga Dham | भोपाल दुर्गा धाम शक्तिपीठ...

Bhagwat Katha organized in Bhopal Durga Dham | भोपाल दुर्गा धाम शक्तिपीठ मंदिर में भागवत कथा का आयोजन: योग्य गुरु की छाया में शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है- संत रामदास महाराज – Bhopal News

37
0

[ad_1]

भोपाल के दुर्गा धाम शक्तिपीठ मंदिर में सोमवार को देवी-देवताओं का पूजन एवं पितृ तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ये आयोजन सुबह 8:00 बजे से शुरू हुआ और 11:00 बजे तक चला, जिसमें मुख्य यजमानों के साथ आचार्य द्वारा विधिपूर्वक पूजन किया गया।

.

दोपहर 3:00 बजे राष्ट्रीय शीतल संत रामदास महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि मृत्यु लोक में सभी प्राणियों को जन्म के साथ मृत्यु का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य का धर्म है कि वह योग्य गुरु की छाया में वेद, पुराण और भागवत गीता का सत्संग कर जीवन में शांति प्राप्त करे। मोक्ष के समय गंगा का जल और भागवत गीता का पाठ लोक और परलोक में सतगति प्रदान करता है।

मंदिर के प्रचार सचिव अनिल ठाकुर ने बताया कि सोमवार शाम 7:00 बजे भागवत कथा का समापन धूमधाम से हुआ। मंगलवार को 1:00 बजे से हवन पूजन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जबकि शाम 6:00 बजे कथा को विश्राम दिया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक विश्वास सारंग सहित पप्पू राय, फूलचंद गुप्ता, बीके पांडे, राघव गुप्ता, अवधेश पांडे, मोतीलाल पटेल, अर्जुन यादव, सत्यनारायण गुप्ता, पदम सिंह जादौन, वेदांत तिवारी, बाल गोविंद पांडे, राकेश साहू, एसपी गोस्वामी और सत्यनारायण गौतम उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here