Home मध्यप्रदेश Bhind collector raided late night | भिंड कलेक्टर ने देर रात दबिश...

Bhind collector raided late night | भिंड कलेक्टर ने देर रात दबिश दी: सांदुरी रेत खदान पर अवैध हो रहा था उत्खनन, 5 ट्रैक्टर पकड़े, एक भागा – Bhind News

40
0

[ad_1]

भिंड जिले की सांदुरी रेत खदान पर अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने रात तीन बजे दबिश दी। इस दौरान मौके से पांच ट्रैक्टर पकड़े। वहीं एक ट्रैक्टर चकमा देकर भाग निकला। सभी रेत से भरे ट्रैक्टर को माइनिंग विभाग को आगे की कार्रवाई

.

भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को सूचना मिली सांदुरी रेत खदान पर अवैध तौर पर रेत का उत्खनन चल रहा है यहां हर रोज रात 11:00 से रेत भरना शुरू हो जाती है आसपास एरिया के ट्रैक्टर यहां पहुंचकर रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं। इस सूचना पर भिंड कलेक्टर ने करीब रात 2:00 बजे निजी गाड़ी बुलाकर बंगले से निकले और 3:00 बजे जाकर खदान पर पहुंचे। यहां पर ट्रैक्टरों को अवैध तौर पर रेत से लोड किया जा रहा था।

भिंड कलेक्टर को रेत खदान पर खड़ा देख रेत माफिया के हाथ पैर फूल गए। रेत माफिया ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए। इस दौरान एक ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से वाहन समेत फरार हो गया।

कलेक्टर ने माइनिंग इंस्पेक्टर को फोन पर सूचना दी और मौके पर बुलाया। इस तरह पांच ट्रैक्टरों को भिंड कलेक्टर की सक्रियता से पकड़ा गया। वही एक ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में भी सफल रहा। आगे की कार्रवाई मॉर्निंग विभाग के सुपुर्द किए गए है। माइनिंग अफसर इन ट्रैक्टरों के खिलाफ कानूनी धाराओं में कार्रवाई करेंगे

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here