[ad_1]

भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देश पर 18वीं लोकसभा के सदस्यों वाली जिला स्तरीय दिशा समिति का गठन हुआ हैं। दो संसदीय क्षेत्र होने से खंडवा जिले की दिशा समिति में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को अध्यक्ष तो वहीं सांसद व केंद्रीय मंत्री दुर्गादास
.
27 सदस्यों वाली दिशा समिति में मंत्री व हरसूद विधायक विजय शाह, महापौर अमृता यादव, विधायक नारायण पटेल, कंचन तनवे, छाया मौरे, अध्यक्ष जिला पंचायत पिंकी वानखेड़े, जनपद अध्यक्ष मीना रामपालसिंह, पुष्पेंद्रराव सिंह, सुमित्रा काले, महेंद्रसिंह सावनेर, ममताबाई सावनेर, जशोदा राठौर, सोंताराम प्रसाद कवडे शामिल हैं।
इनके अलावा सीईओ जिला पंचायत डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा (IAS), धर्मेंद्र झंवर, नानूराम मांडले, अशोक सरदार पटेल, शिवकन्या सिसोदिया, फाजिल पटेल, सरपंच माया अभिषेक दामोदर, सरपंच शिवकांति लोकेंद्र, सरपंच महेश जैसवाल, सरपंच चंद्रप्रकाश तिरोले, सरपंच राधेश्याम गुर्जर, जिला प्रबंधक लीड बैंक, अधीक्षक प्रधान डाकघर, नोडल अधिकारी दिशा आदि को सदस्य नियुक्त किया गया हैं।
दिशा समिति से जुड़ी कुछ खास बातें-
– दिशा समिति का गठन ग्रामीण विकास मंत्रालय करता है।
– दिशा समिति का अध्यक्ष जिले से चुना गया वरिष्ठ लोकसभा सदस्य होता है।
– जिले के अन्य लोकसभा सदस्यों को सह-अध्यक्ष बनाया जाता है।
– दिशा समिति की बैठकें तिमाही आधार पर आयोजित की जाती हैं।
– इन बैठकों में जिले के सभी निर्वाचित प्रतिनिधि और अधिकारी शामिल होते हैं।
– दिशा समिति के सदस्य विचार-विमर्श के दौरान उठाए गए मुद्दों पर जानकारी मांग सकते हैं और प्रभावी अनुवर्ती कार्रवाई की मांग कर सकते हैं।
– दिशा समिति का सदस्य सचिव जिला कलेक्टर होता है।
– दिशा समिति का मकसद, विकास के लिए बेहतर समन्वय सुनिश्चित करना है।
– दिशा समिति का मकसद, सहभागी शासन और लोकतंत्र को बढ़ावा देना भी है।
[ad_2]
Source link



