[ad_1]

सोमवार सुबह 11 बजे से बुराहानपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख ने समय सीमा की बैठक ली। इस बैठक में जिले के सभी विभागों के अफसर मौजूद रहे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने विभागवार प्रत्येक काम की समीक्षा कर अफसरों को निर्देश दिए
.
हर सप्ताह कलेक्टर कार्यालय में समय सीमा की बैठक आयोजित की जाती है। इस दौरान विभागों के कामों की समीक्षा की जाती है। जिला पंचायत सीईओ ने हर विभाग में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को सुनकर उसका तत्काल निराकरण समय सीमा में करने को कहा।
बैठक में एडीएम वीर सिंह चौहान, सयुंक्त कलेक्टर अशोक कुमार जाधव, बुरहानपुर एसडीएम पल्लवी पुराणिक, डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार, तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अफसर मौजूद थे। इसके अलावा अन्य विभागों के पेंडिंग मामले, राजस्व प्रकरण का भी निराकरण करने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के कामों की भी समीक्षा की गई।
[ad_2]
Source link



