Barwara police took action | बड़वारा पुलिस ने की कार्रवाई: 9 लाख 84 हजार रुपए का गांजा सहित तीन पारधी महिला गिरफ्तार – Katni News

कटनी के बड़वारा थाना क्षेत्र के बड़वारा टोला स्टेशन रोड मोड़ के पास से पुलिस ने तीन महिलाओं को गांजा सहित पकड़ा है। रविवार को महिलाओं के पास से करीब 65 किलो 5 सौ ग्राम गांजा जब्त किया गया है। इसकी कीमत तकरीबन 9 लाख 84 हजार रुपए है।
.
एएसपी डॉ संतोष डेहरिया ने रविवार को बताया, ‘बड़वारा थाना क्षेत्र के बड़वारा टोला स्टेशन मोड़ के पास तीन पारधी महिलाओं को देखा गया। महिलाओं के पास चार बोरियां भी थी। जिस पर संदेह होने के बाद पुलिस टीम ने बोरियों की जांच की। इस दौरान बोरियों के अंदर से काफी मात्रा में गांजा मिला। गांजा करीब 65 किलो 5 सौ ग्राम था। गांजे की कीमत करीब 9 लाख 84 हजार रुपए है।’
पन्ना की रहने वाली है आरोपी महिलाएं
गिरफ्तार महिलाओं में पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र के महुआ खेड़ा निवासी जगराही पारधी, बिन्नी पारधी और रीठी थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव निवासी खड्डी पारधी का नाम शामिल है। आरोपी महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में बड़वारा थाना प्रभारी एसआई किशोर कुमार द्विवेदी, एएसआई विक्रम सिंह, प्रधान आरक्षक पवनराज, आरक्षक शिवप्रकाश तिवारी, गौरीशंकर सिंह, महिला आरक्षक पूजा त्यागी की भूमिका रही। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया और हेडर्क्वाटर डीएसपी उमराव सिंह की अहम भूमिका रही।
Source link