[ad_1]
अंजड नगर के आशीर्वाद कॉलोनी में स्थित श्री श्याम मंदिर में शनिवार को इंदिरा एकदशी पर्व पर हजारों भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। मंदिर में दिनभर भक्तों ने भजन कीर्तन किए।
.
शनिवार को एकदशी होने से सुबह से ही श्याम मंदिर में नगर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र और अन्य नगरों से भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। जो देर रात तक चलता रहा। वहीं, आस-पास के नगरों से बड़ी संख्या में भक्तजन निशान यात्रा लेकर भी पहुंचे।
एकदशी पर सेवादारों द्वारा श्री श्याम बाबा को आकर्षक वाघा पहनाकर सेवफल, मौसम्बी और संतरे आदि फलो से आकर्षक श्रृंगार किया गया।
पंडित पंकज जोशी ने श्याम बाबा और मंदिर में स्थापित श्री सालासर बालाजी और पशुपतिनाथ महादेव का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन किया तथा इंदिरा एकदशी के अवसर पर श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ किया गया।
सुबह 7:15 बजे श्रृंगार आरती, दोपहर 12 बजे भोग आरती की गई। वहीं, शाम 7:15 बजे हजारों श्रद्धालुओ की उपस्थिति में ढोल के साथ संगीतमय महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। पश्चात बाबा भव्य दरबार सजा कर गाय के घी एवं सुखे खोपरे की आहुतियां प्रदान की गई। इस अवसर पर श्याम सेवा समिति द्वारा 500 पान के बिडे की प्रसादी का वितरण किया गया।


[ad_2]
Source link



