[ad_1]

सिंगरौली में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शनिवार को जिले के बैढ़न मुख्यालय पर स्थित कचरा डिस्पोजल प्लांट का ग्राम पंचायत के सरपंचों और पंचों को भ्रमण करवाया गया। इस दौरान उन्हें कचरा प्रबंधन से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई गई। उन्हें बताया गया कि ग
.
कलेक्टर की लोगों से साफ-सफाई की अपील
जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने सबको कचरा प्रबंधन में भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम अपने घरों को स्वच्छ और सुंदर रखते हैं। वैसे ही अपनी ग्राम पंचायत को भी स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है।
कलेक्टर ने कहा कि शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में अभी कचरा प्रबंधन की इकाई नहीं है। इसलिए सभी ग्राम पंचायत को कचरा प्रबंधन के लिए खुद से पहल करनी पड़ेगी। इसके लिए हमें सुनिश्चित करना पड़ेगा कि घरों से निकलने वाले कचरे को एक स्थान पर एकत्रित करें और जैविक खाद बनाने जैसे कार्यों को प्राथमिकता दें।
इस भ्रमण कार्यक्रम में जिले के 120 जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा, उपयुक्त आरपी वैश्य सहित जिला पंचायत और जनपद पंचायत के सदस्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link



