मुंबई में हाई अलर्ट, आतंकी हमले की धमकी से सिक्योरिटी टाइट, सेंट्रल एजेंसियां भी चौकन्नी

मुंबई. केंद्रीय एजेंसियों से मुंबई पुलिस को आतंकवादी हमले की धमकी मिलने के बाद पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. शहर के सिद्धिविनायक मंदिर समेत धार्मिक जगहों और दूसरी भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मंदिर के ट्रस्टी राजा राम देशमुख ने पुष्टि की कि उन्हें पुलिस से निर्देश मिले हैं. उल्लेखनीय है कि कल एक मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई थी.
मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि शहर के सभी मंदिरों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने मुंबई पुलिस के हवाले से बताया कि सभी मंदिरों को सतर्क रहने और किसी भी तरह की असामान्य गतिविधि की सूचना देने के लिए कहा गया है.
मॉक ड्रिल के एक दिन बाद मिली धमकी
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को शहर और उसके उपनगरों में अपनी सुरक्षा तैयारियों की जांच के लिए विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा मॉक ड्रिल की. जिन इलाकों में मॉक ड्रिल की गई, उनमें भाऊचा धक्का और बरकत अली रोड, जावेरी बाजार इलाके शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि आज शाम जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में शाम 5 बजे से 8 बजे के बीच इसी तरह का एक और मॉक ड्रिल किया गया. उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान पुलिस बल की सुरक्षा तैयारियों, प्रतिक्रिया देने में लगने वाले समय जैसे पहलुओं की जांच की गई.
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 16:44 IST
Source link