Home मध्यप्रदेश Mock drill held in police line | पुलिस लाइन में हुई माॅक...

Mock drill held in police line | पुलिस लाइन में हुई माॅक ड्रिल: बलवा के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने पर जोर, पुलिसकर्मियों को मिली खास ट्रेनिंग – Chhatarpur (MP) News

36
0

[ad_1]

छतरपुर में शनिवार की सुबह 9 बजे पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बलवा माॅक ड्रिल का अभ्यास किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखना था।

.

150 पुलिसकर्मियों ने किया बलवा नियंत्रण का अभ्यास

ड्रिल में सीएसपी अमन मिश्रा, निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा, सूबेदार प्रभा सिलावट सहित जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारी समेत 150 पुलिसकर्मी शामिल रहे। इस अभ्यास के लिए पुलिस की पांच टीमें बनाई गईं, जिनमें अश्रु गैस, केन पार्टी, लाठी पार्टी, राइफल पार्टी, और रिजर्व पार्टी शामिल थीं।

ड्रिल के दौरान उपद्रवियों की भूमिका निभाते हुए पुलिसकर्मियों ने नारेबाजी करते हुए पत्थर फेंके, जिसके जवाब में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए न्यूनतम बल का प्रयोग किया। अधिकारियों ने इस दौरान स्थिति को काबू करने के तरीके और संयमित बल प्रयोग के बारे में पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया।

पुलिस अधिकारियों ने बलवा माॅक ड्रिल के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अभ्यास के दौरान की गई गलतियों और समस्याओं के बारे में समझाइश दी, ताकि भविष्य में ऐसी परिस्थितियों का बेहतर ढंग से सामना किया जा सके।

एसपी अगम जैन ने बताया बलवा माॅक ड्रिल का महत्व

एसपी अगम जैन ने बताया कि इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य था यह समझना कि अगर भविष्य में कभी कानून व्यवस्था बिगड़ती है, तो किस प्रकार से उसे नियंत्रित किया जाए। इसमें निर्देशों का पालन, अनुशासन और उपलब्ध संसाधनों का सही उपयोग कैसे किया जाए, इसका प्रशिक्षण दिया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here