Home मध्यप्रदेश The weather of the city changed due to heavy rain | तेज...

The weather of the city changed due to heavy rain | तेज बारिश के कारण बदला शहर का मौसम: 9 दिन बाद तेज बारिश, भीगा शहर भदभदा-कलियासोत के गेट खुले – Bhopal News

42
0

[ad_1]

सीजन खत्म होने से 4 दिन पहले हुई तेज मानसूनी बारिश ने मौसम भी बदल दिया। दोपहर से रात तक हुई बारिश का असर यह हुआ कि 5 घंटे में तापमान 8. 1 डिग्री लुढ़क गया। दोपहर 3:30 बजे पारा 32.1 डिग्री पर था। रात 8:30 बजे यह गिरकर 24 डिग्री पर आ गया था। 8:00 बजे क

.

कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के कारण भदभदा डेम का गेट खोलकर बड़े तालाब से पानी की निकासी की गई। कलियासोत डेम के गेट भी खोले गए। इससे पहले 18 सितंबर को नए शहर में करीब सवा इंच बारिश हुई थी। नए और पुराने शहर के अलग-अलग इलाकों में सुबह से रात तक रुक-रुककर बारिश होती रही। दोपहर से शाम तक जब एयरपोर्ट इलाके में तेज बारिश हो रही थी तब नर्मदापुरम रोड तरफ मौसम साफ था। नर्मदापुरम रोड पर रात 8:30 बजे बारिश हो रही थी तब पुराने शहर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी तक नहीं हुई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here