मध्यप्रदेश

RTI activist’s house attacked in Gwalior | ग्वालियर में RTI एक्टिविस्ट के घर पर हमला: युवक ने घर पर पथराव किया, अंदर घुसकर डराया, महिलाओं से अभद्रता की – Gwalior News

घर के दरवाजे पर RTI एक्टिविस्ट के घर की महिला से हमलावर अभद्रता करता हुआ।

ग्वालियर में शुक्रवार सुबह RTI एक्टिविस्ट संकेत साहू के घर पर एक युवक ने हमला किया है। गाली गलौज करता हुआ युवक RTI एक्टिविस्ट के पिता के शासकीय आवास में बिना किसी खौफ के घुस गया और पथराव किया। इतना ही नहीं मारपीट कर महिलाओं से अभद्रता की है। पूरी घटन

.

आरोपी RTI एक्टिविस्ट को पीटने के लिए अंदर तक पहुंच गया

ग्वालियर के थाटीपुर थाना स्थित शासकीय क्वार्टर में RTI एक्टिविस्ट संकेत साहू रहते हैं। उनके पिता के शासकीय आवास में शुक्रवार को एक मनु प्रकाश पचौरी साइकिल से बड़बड़ाता हुआ आया और गाली गलौज करने लगा। जब उसका विरोध किया तो आरोपी ने घर पर पथराव कर दिया। जिसमें घर में एक मासूम बच्चा चोटिल होने से बच गया। साथ ही जब घर की महिलाओं ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने उनसे भी मारपीट कर अभद्रता की। हंगामा होने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और स्थिति को संभाला। लोगों ने हंगामा व पथराव कर रहे व्यक्ति को समझाया और वहां से भगाया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो RTI एक्टिविस्ट संकेत साहू ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था। जिसको उन्होंने पुलिस को दिखाते हुए आरोपी पर पथराव, हमला करने की एफआईआ दर्ज की है। RTI एक्टिविस्ट पर भी मामला दर्ज इस घटना के बाद दूसरे पक्ष से भी मनु प्रकाश पचौरी थाना पहुंचा और उसका कहना था कि एक छेड़छाड़ के मामले में RTI एक्टिविस्ट संकेत साहू ने राजीनामा के लिए धमकाया और मारपीट कर दबाव बनाने का प्रयास किया है। जिस पर पुलिस ने RTI एक्टिविस्ट के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना इस मामले में पुलिस का कहना है कि RTI एक्टिविस्ट की शिकायत पर दूसरे पक्ष पर घर पर हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने एक वीडियो भी पेश किया है, जबकि दूसरे पक्ष ने धमकाने व मारपीट का आरोप लगाया है। जिस पर RTI एक्टिविस्ट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!