[ad_1]

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नेपानगर क्षेत्र के अंबाड़ा संकुल की 38 स्कूलों के विद्यार्थियों ने वेस्ट से बेस्ट सामग्री तैयार की। शुक्रवार को हायर सेकंडरी स्कूल में वेस्ट टू बेस्ट आर्ट आधारित प्रतियोगिता, प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने वेस्ट से आर्ट सामग्री बनाई इसमें कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट के माध्यम से भाग लिया। स्कूल में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा का विषय घरों से लेकर उद्योग तक कचरे में वृद्धि और इनसे छुटकारा पाने के लिए बहुत ही नवीन दृष्टिकोण रखने की आवश्यकता रहा। ऐसी वस्तुएं जिन्हें आप आस.पास देखते है और वे अपशिष्ट हो चुकी है। उन्हें हम पुनर्चक्रण, पुनः प्रयोग के माध्यम से उपयोग में ला सकते हैं। विद्यार्थियों ने वेस्ट वस्तुओं को अपने रचनात्मक विचार के माध्यम से नया रूप देकर उन्हें पूर्ण रूप से वापस उपयोगी बना दिया। अफसरों, शिक्षकों ने बच्चों की इस पहल की सराहना की। रोजमर्रा की वस्तुओं को दिया स्वरूप विद्यार्थियों ने रोजमर्रा के प्रयोग में आने वाली वस्तुएं जैसे प्लास्टिक, चश्मा, अखबार, इलेक्ट्रॉनिक आयटम कार्ड बोर्ड आदि को नया स्वरूप दिया। प्राचार्य किरण प्रजापति ने कहा बेकार पड़ी हुई या फेंकी हुई वस्तुएं पर्यावरण के लिए हानिकारक है और उन्हें पुनर्चक्रण के माध्यम से वापस प्रयोग में लाने से पर्यावरण में होने वाले नुकसान को बचाया जा सकता है। बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल, विद्यार्थियों में नई चेतना जगाना समय की मांग है और अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोग में लाकर, इन्हें नया रूप देना ही रिसायक्लिंग है। इससे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण जैसी परेशानियों से बहुत हद तक बचा जा सकता है।
[ad_2]
Source link



