Home मध्यप्रदेश Fraudsters caught scaring people in the name of house defects | गृह...

Fraudsters caught scaring people in the name of house defects | गृह दोष के नाम पर डराकर ठगने वाले पकड़े: बेटे के सिर पर किया उसारा, दाल बन गई चावल, रुपए ऐंठ ले गए – Gwalior News

34
0

[ad_1]

दोनों युवक जिन पर गृह दोष के नाम पर ठगने का आरोप लगा है, जबकि तीसरा सिर पर साफी बांधे हुए ऑटो चालक। इस पर भी संदेह है।

ग्वालियर में गृह दोष, काली शक्ति और भगवान के नाम पर पूजा पाठ का हवाला देकर ठगी करने वाली एक गैंग के दो सदस्यों व एक ऑटो चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है। असल में दो युवक फ्लैट देखने के बहाने प्रसन्ना अपार्टमेंट में पहुंचे थे। यहां फ्ल

.

दोनों महिलाएं ममता जैन व अनीता गर्ग जो पहले ठगी गईं और बाद में आरोपियों को पकड़ा

दोनों महिलाएं ममता जैन व अनीता गर्ग जो पहले ठगी गईं और बाद में आरोपियों को पकड़ा

शहर के जनकगंज थानाक्षेत्र स्थित प्रसन्ना अपार्टमेंट जौहरी कॉलोनी के निवासियों ने शुक्रवार सुबह दो ठग व एक ऑटो चालक को पकड़कर जनकगंज थाना पुलिस सौंपा है। महिलाओं ने शिकायत की है कि यह दोनों युवकों ने एक दिन पहले ही गृह दोष व बुरी शक्तियों की बात कहते हुए डराकर हमारे साथ ठगी की है। पुलिस ने दोनों ठगों के साथ ऑटो चालक को पकड़कर थाना में बैठा लिया है। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। दोनों मुरैना के रहने वाले हैं। यहां कैसे आते थे और किस तरह ठगी करते थे यह पूछताछ के बाद ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी। पुलिस को आशंका है कि शहर में पिछले कुछ दिनों में हुई इस तरह की ठगी में भी इन तीनों से कई महत्वपूर्ण क्लू मिल सकती हैं। बेटे पर बताया काला साया, दाल बना दी चावल असल में प्रसन्ना अपार्टमेंट में रहने वाली अनीता गर्ग के भाई का फ्लैट उनके फ्लैट के पास ही खाली पड़ा है। जिसे किराए पर देना था। गुरुवार को दो युवक अपना नाम राकेश और विजय बताते हुए ऑटो से फ्लैट देखने पहुंचे थे। यहां अनीता ने उनको फ्लैट दिखाया। यहां दोनों ने खुद को दंदरौआ धाम का संत बताते हुए उनको कुछ घर की बातें बताना शुरू कर दीं। एक बोलता है कि जिनका यह फ्लैट है उनके सिर्फ एक बेटा है फिर अनीता से कहा तुम्हारे दो बेटे हैं। उनकी बातें सही निकलने पर अनीता ने उनको घर के अंदर बुला लिया। घर के अंदर आते ही डराया कि यहां कभी किसी की मौत हुई है। फिर उसका साया अनीता के बेटे पर होने की बात कही। अंदर से दाल लाने के लिए कहा। दाल लेकर अनीता के बेटे के सिर पर उसारा किया और देखा तो दाल, चावल बदल चुकी थी। इस पर उनको विश्वास हो गया कि बाबा बहुत पहुंचे हुए हैं। यह गृह दोष के निराकरण के लिए उन्होंने 3600 रुपए व ढाई किलो घी मांगा। इसके बाद महिला को संदेह हुआ तो उन्होंने सिर्फ 1100 रुपए ही दिए। पड़ोसी महिला से ठग ले गया 2200 रुपए इसके बाद अनीता के पास के घर में रहने वाली ममता जैन से दोनों युवकों ने कहा कि चाय आपके हाथ की पीएंगे। इसके बाद उनके घर पहुंचे तो महिला के पति की तबीयत खराब थी। जिस पर बोले इनके गृह दोष चल रहे हैं। पर काली शक्ति का साया है। उनसे चार सुपारी मंगाई। कुछ उसारा किया और उसके बाद सुपारी पांच हो गईं। ऐसे उनको विश्वास में लेकर 4400 रुपए व ढाई किलो घी मांगा। महिला ने बोला इतने रुपए तो नहीं है। फिर भी उनसे 2200 रुपए और 100 रुपए उनके पति से ले गए। जब वो दोनों चले गए तो ममता और अनीता को समझ आया कि वह ठग लेगए हैं। वापस अपार्टमेंट में पहुंचे और पकड़े गए गुरुवार को दो महिलाओं से ठगी करने के बाद दाेनों युवक एक ऑटो चालक के साथ वापस उसी अपार्टमेंट में शुक्रवार सुबह पहुंचे। यहां उन्होंने एक वकील के फ्लैट में पहुंचकर वही कहानी पड़ रहे थे। तभी ममता जैन की नजर उन पर पड़ गई। उन्होंने अनीता को बताया और पूरी कॉलोनी एकत्रित करके दोनों युवकों व ऑटो चालक को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर लिया। पुलिस का कहना इस मामले में एसपी ग्वालियर राकेश कुमार सगर ने बताया कि गृह दोष बताकर ठगी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। मैंने टीआई जनकगंज को बोला है विस्तार से पूछताछ कर पुराने मामलों में भी पूछताछ की जाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here