Raja Shankar Shah University’s first convocation today | राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह आज: राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री होंगे शामिल, पहली बार हो रहा आयोजन – Chhindwara News

राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी छिंदवाड़ा का पहला दीक्षांत समारोह आज आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य रूप से राज्यपाल मंगू पटेल शामिल होंगे। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
.
सुबह 10.30 बजे वह मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे। जिसके बाद वह यूनिवर्सिटी के 65 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल व डिग्री प्रदान करेंगे। इसके बाद वह 12.30 बजे वहां से रवाना हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी की स्थापना 2019 में की गई थी। इसके बाद से पहली बार यूनिवर्सिटी में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
गुरूवार को यूनिवर्सिटी के सभी पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे रहे। राज्यपाल के अलावा उच्च शिक्षा मंत्री परमार भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे वहीं कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विशेष रूप से तैयारी की गई है पहली बार हो रही इस आयोजन को लेकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन और जिला प्रशासन के द्वारा बेहतर व्यवस्था बनाई गई है।
65 विद्यार्थियों को मिलेंगे मेडल
छिंदवाड़ा में कुल 65 विद्यार्थी को मेडल दिए जाएंगे जो यूनिवर्सिटी खोलने के बाद से अपनी कक्षाओं में प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं जिन्होंने सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं एक संख्या से एक ही छात्र को चुना गया है इसके लिए यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त सभी कॉलेज से आवेदन बुलाए गए थे।
Source link