Home मध्यप्रदेश The girl who fell into the Wainganga river was not found even...

The girl who fell into the Wainganga river was not found even on the second day | वैनगंगा नदी में गिरी किशोरी दूसरे दिन भी नहीं मिली: सुबह से देरशाम तक चला तलाशी अभियान, बहाव में दूर जाने की आशंका – Balaghat (Madhya Pradesh) News

17
0

[ad_1]

बालाघाट में 25 सितंबर को नाबालिग लड़के के साथ बैठी किशोरी ट्रेन आने पर ट्रैक से भागते समय अनियंत्रित होकर वैनगंगा नदी में गिर गई थी। जिसकी तलाश के लिए गुरुवार को सुबह से ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान चलाया। लेकिन देर शाम तक भी किशोरी का

.

कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि घटनास्थल और काफी दूर तक एसडीईआरएफ की टीम ने पानी में किशोरी को तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। चूंकि नदी में तेज बहाव है और गुरुवार की सुबह बारिश होने से पानी बढ़ गया है। हालांकि नदी में गिरी किशोरी के मिलने तक तलाशी अभियान जारी रहेगा।

हटटाटोला की किशोरी हट्टा स्कूल में पढ़ती है, जो परीक्षा देने के बाद बालक स्कूल में पढ़ने वाले परिचित नाबालिग के साथ तिमाही परीक्षा देने के बाद बालाघाट पहुंची थी। यहां वह बाइक से आए थे। बाइक को रेलवे पुल के नीचे रखकर पैदल वह ट्रैक के बीच में जाकर बैठकर बात कर रहे थे।

इसी दौरान कटंगी से बालाघाट की ओर आ रही एक पैसेंजर ट्रेन की आवाज से दोनों हड़बड़ा गए और ट्रैक पर भागने लगे। इसी दौरान किशोरी अनियंत्रित होकर गिर गई थी। ऐसी आशंका है कि नदी में पानी के तेज बहाव के कारण किशोरी बहकर दूर चली गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here