देश/विदेश

Winter Action Plan: दिल्‍लीवालों ऑड-ईवन के लिए रहो तैयार, 950 टीमों की आप पर नजर, आतिशी सरकार का मेगा प्‍लान – ready for odd even system delhi government winter action plan 2024 950 anti pollution team 21 focus point

नई दिल्‍ली. मानसून अब कमजोर पड़ने वाला है. धीरे-धीरे इसका प्रभाव खत्‍म हो जाएगा. इसके साथ ही सर्दी के मौसम का असर भी बढ़ेगा. मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस बार ठंड सामान्‍य से ज्‍यादा पड़ने वाली है. दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में ठंड के मौसम में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी गंभीर हो जाती है. दिल्‍ली में AQI (Air Quality index) का लेवल काफी खतरनाक कैटेगरी में चला जाता है. पड़ोसी राज्‍यों में पराली जलाने से हालात नियंत्रण से बाहर हो जाते हैं. सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले में कई बार दखल दे चुका है. अब इस बार दिल्‍ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने सर्दियों के मौसम में एयर पॉल्‍यूशन से निपटने के लिए विंटर एक्‍शन प्‍लान जारी किया है. इसके तहत 21 फोकस प्‍वाइंट पर खास ध्‍यान रखा जाएगा. इसके लिए कुल मिलाकर 948 टीमों का गठन किया गया है, जो प्रद्रूषण से जुड़ी विभिन्‍न गतिविधियों पर नजर रखेगी और उसपर जरूरत के अनुसार रिपोर्ट सौंपकर कार्रवाई की सिफारिश करेगी.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने विंटर एक्‍शन प्‍लान जारी किया है. उन्‍होंने बताया कि ‘मिलकर चलें-प्रदूषण से लड़ें’ थीम पर अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा. दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री ने दावा किया कि सरकार के उठाए गए 10 ऐतिहासिक कदमों के चलते दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में 34.6 फीसद की कमी आई है. पहली बार हॉट स्पॉट पर प्रदूषण की निगानी ड्रोन से होगी और छह सदस्यीय स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. नवंबर में एक से बढ़ाकर तीन शिफ्टों में मोबाइल एंटी स्मॉग गन की सड़कों पर तैनाती की जाएगी. उन्‍होंने बताया कि इमरजेंसी उपाय के तौर पर ऑड-ईवन और कृत्रिम वर्षा को फोकस बिंदु में शामिल किया गया है. साथ ही वर्क फ्रॉम होम को भी प्रोत्‍साहित किया जाएगा.

कुल मिलाकर 948 टीमों का गठन
गोपाल राय ने बताया कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए 360 टीमों का गठन किया गया है. साथ ही निर्माण साइटों की निगरानी की जाएगी और खुले में कूड़ा जलाने पर रोक लगाने लिए 588 टीमों का गठन किया गया है. ग्रीन वॉर रूम बनाने की बात भी की गई है. दिल्लीवाले ग्रीन दिल्ली एप पर भी शिकायत कर सकेंगे. जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही ग्रैप को सख्ती से लागू करने की बात कही गई है. गोपाल राय ने बताया कि केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर वायु प्रदूषण से निपटने के लिए काम किया जाएगा. दिल्ली सरकार इन सभी को सख्ती से लागू करेगी, ताकि ठंड के मौसम में दिल्लीवासियों को प्रदूषण की समस्या से बचाया जा सके.

FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 19:02 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!