मध्यप्रदेश

Blood donation camp at Mithi Gobindram Public School | मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर: रक्तदान करुणा और एकजुटता का एक महान कार्य है- प्राचार्य – Bhopal News

विद्यालय परिवार ने रक्तदान जैसे पुनीत महादान के लिए किया शिक्षकों को किया सम्मानित।

मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के 9 शिक्षक-शिक्षिकाओं और ऑफिस स्टॉफ ने संत हिरदाराम की जन्म-जयंती के पुनीत अवसर पर स्वतः प्रेरणा से रक्तदान कर विद्यालय परिवार की सामाजिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रकट किया है। इन शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं ऑफिस एग्ज

.

प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने कहा कि रक्तदान करुणा और एकजुटता का एक महान कार्य है। चिकित्सा विज्ञान में अपार प्रगति के बावजूद, मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है।

संस्था के सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने उपहार भेंट कर सम्मानित किया।

सम्मानित होने वाले शैक्षणिक एवं ऑफिस स्टॉफ के सदस्य

1. सैय्यद मकबूल अहमद (पीजीटी, केमिस्ट्री), मुकेश तूरिया (पीजीटी, फिजिकल एज्युकेशन), उषा राघव (पीजीटी, बायोलॉजी), विंदा गुहे (टीजीटी, सोशल साइंस), मिनी नायर (कोऑर्डिनेटर), सोनी ग्वालानी (पीआरटी, इंग्लिश), भूपेश पाठक (पीआरटी, म्यूजिक), आशी जैन (ऑफिस एग्जीक्यूटिव), अभिषेक अय्यर (ऑफिस एग्जीक्यूटिव)

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने उपस्थित न छात्रों एवं शिक्षक परिवार को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान ही जीवन रक्षक रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने का एकमात्र तरीका है, खासकर उन रोगियों के लिए जिन्हें तत्काल रक्त आवश्यकता होती है, जैसे कि थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे। इसके अलावा, रक्तदान से रक्तदाता के स्वास्थ्य में भी सुधार होता है, क्योंकि इससे शरीर में नए रक्त कोशिकाओं के निर्माण की प्रक्रिया तेज होती है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!