मध्यप्रदेश

Dheerendra Shastri In Ncert Controversy Says Why Did Reena Write Letter Only To Ahmed Children Being Misled – Amar Ujala Hindi News Live – Dheerendra Shastri In Ncert Controversy:धीरेंद्र बोले


धीरेंद्र शास्त्री
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


NCERT की कक्षा तीन की क्लास के सेलेब्स को लेकर मध्यप्रदेश में बड़ा बवाल हो गया है। दरअसल, NCERT के कक्षा तीन के पर्यावरण पुस्तक आसपास में चिट्ठी आई है नामक पाठ को लेकर खजुराहो के रहने वाले डॉक्टर राघव पाठक ने शिकायत दर्ज कराई थी। पाठक ने शिकायत करते हुए बताया था कि इस पाठ में लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है, जिसको लेकर अब यह शिकायत बड़ा रूप ले चुकी है। इसकी चर्चा अब छतरपुर ही नहीं प्रदेश और देश में भी गूंज रही है।

Trending Videos

हिंदुत्व की बात हो और बाबा पीछे रहें ऐसा हो ही नहीं सकता। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है तो बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी विरोध जताया है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह चिट्ठी आकाश, अविनाश, आदर्श को रीना ने क्यों नहीं लिखी, सिर्फ विशेष समुदाय के व्यक्ति को क्यों? आरोप है कि अबोध बच्चों के मन में गंदे विचार भरे जा रहे हैं। इस किताब को सरकार वापस ले।

रीना का अहमद को ही क्यों पत्र?

दरअसल, NCERT की कक्षा तीसरी की पुस्तक में लव जिहाद जैसे मामले की बात तूल पकड़ती जा रही है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अबोध बच्चों के मन में बचपन से ही गंदे विचार भरे जा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अहमद के स्थान पर अविनाश, आदर्श, आकाश जैसा नाम क्यों नहीं हो सकता? रीना ने अहमद को ही पत्र क्यों लिखा? किताब में इस तरह की सामग्री दिए जाने के पीछे भी कोई मकसद हो सकता है। धीरेंद्र शास्त्री ने सभी किताबों को वापस मंगाकर इस तरह के चैप्टर को तुरंत हटाने की मांग की है।

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पुस्तक के एक चैप्टर पर जताई गई आपत्ति के बारे में कहा कि धर्म विरोधियों की ताकत लगातार हावी हो रही है। 100 करोड़ हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिट्ठी के प्रारूप को समझने में जिस तरह की भाषा इस्तेमाल की गई है, उससे तमाम तरह के प्रश्न खड़े हो रहे हैं। कक्षा तीन में पढ़ने वाली हिंदू लड़की आखिर मुसलमान लड़के को पत्र क्यों लिखे?

छोटे बच्चों में इस तरह की भावनाएं विकसित करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इस तरह के षड्यंत्रों को नाकाम करने और षड्यंत्रकारियों को कुचलने के लिए किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी तय नहीं की जा सकती। देश के सभी हिंदुओं को एक स्वर में ऐसी ताकतों के खिलाफ आवाज उठानी होगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!