मध्यप्रदेश

Anger over lack of teachers in CM Rise School | सीएम राइज स्कूल में शिक्षकों की कमी से नाराजगी: रोड पर बैठ गए छात्र, डीईओ पहुंचे- पुलिस की समझाइश पर शांत हुआ मामला – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में मंगलवार सुबह 11 बजे ग्राम बोरी बुजुर्ग स्थित सीएम राइज स्कूल के छात्रों ने शिक्षकों की कमी के चलते असीरगढ़ धूलकोट रोड पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने मांग की कि हमारी स्कूल में शिक्षकों की कमी है। पिछले साल भी मांग की गई थ

.

बच्चों द्वारा रोड पर विरोध प्रदर्शन करने पर धुलकोट चौकी पुलिस पहुंची और समझाइश दी। दोपहर 1.30 बजे जिला शिक्षाधिकारी संतोष सिंह सोलंकी भी स्कूल पहुंचे और विद्यार्थियों से चर्चा के बाद फिलहाल मामला शांत हो गया है। हालांकि, छात्रों का कहना है कि जल्द स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था की जाए।

कक्षा 12वीं के छात्र विजेंद्र चौहान ने बताया स्कूल में शिक्षकों की कमी पिछले साल भी थी। पिछले साल भी सब्जेक्ट कंप्लीट नहीं हुए थे। इस साल भी तीन माह के पेपर हो गए और अब तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई इसलिए हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

करीब 500 से अधिक विद्यार्थी असीरगढ़ धूलकोट मार्ग पर एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया। धूलकोट चौकी प्रभारी कमल मोरे ने बताया आज (मंगलवार) सुबह 11 बजे बच्चों ने रोड पर विरोध प्रदर्शन किया। समझाईश देकर उन्हें वहां से हटा दिया गया।

डीईओ बोले- छात्रों से चर्चा करने पहुंचा हूं

इसे लेकर बुरहानपुर डीईओ संतोष सिंह सोलंकी ने कहा मैं स्कूल में ही हूं और विद्यार्थियों से चर्चा करने पहुंचा हूं। शिक्षकों की व्यवस्था के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द समस्या का निराकरण कराया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!