[ad_1]

जिले के मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर और इंटर्न डॉक्टर के बीच हुई मारपीट का मामला सामने है। मेडिकल कॉलेज में तीन इंटर्न डॉक्टरों ने मिलकर हॉस्टल में जूनियर डॉक्टर के कमरे में घुसकर हॉकी, डंडे और बेल्ट से तीन जूनियर डॉक्टरों की पिटाई कर दी। जूनियर डॉ
.
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात मेडिकल कॉलेज के जेआर हॉस्टल में रह रहे जूनियर डॉक्टर विगनेस यादव के रूम पर उसके साथ जूनियर डॉक्टर डॉ शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, डॉ अमन तिवारी और कुलदीप सिंह मौजूद थे। इसी दौरान इंटर्न डॉक्टर अमीन राजद्वार, अजय रघुवंशी और शुभांशु पटेल भी जूनियर डॉक्टर विगनेस के रूम पर पहुंचे। यहां जूनियर डॉक्टर और इंटर्न डॉक्टर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके कारण जूनियर डॉक्टर विगनेस यादव ने तीनों इंटर्न डॉक्टरों को रूम से भगा दिया था।
इसके कुछ देर बाद रात 10 बजे तीनों इंटर्न डॉक्टर और उनके कुछ साथी हाथों में हॉकी, बेसबॉल के डंडे हाथों में लेकर जूनियर डॉक्टर विगनेस यादव के रूम में घुस गए। यहां इंटर्न डॉक्टरों ने मिलकर जूनियर डॉक्टर डॉ शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, डॉ अमन तिवारी और कुलदीप सिंह के साथ जमकर मारपीट की। जूनियर डॉक्टर डॉ. शैलेन्द्र सिंह गुर्जर ने इंटर्न डॉक्टरों पर शराब पीकर मारपीट के आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
[ad_2]
Source link



