[ad_1]
बड़वानी जिले के सिलावद नगर सहित क्षेत्र में अघोषित रूप से अंधाधुंध बिजली कटौती हो रही है। बिजली के आने-जाने का कोई तय समय नहीं है। क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में हालात ये है कि ग्रामीणों को 24 में से मुश्किल से 5-7 घंटे बिजली मिल पा रही है। इस समस्या क
.
नगर से दो किलोमीटर दूर सिंदीखोदरी रोड पर बने ग्रिड पर सोमवार शाम को किसानों और ग्रामीणों ने ग्रिड का घेराव कर दिया। किसानों की शिकायत है कि चार दिनों से 10 से अधिक गांवों में बिजली सप्लाई के दौरान बार-बार ट्रिपिंग की समस्या आ रही है। जिसके कारण 24 घंटे बिजली की जगह मात्रा 5 से 7 घंटे बिजली मिल रही है। इसमें भी कई बार बिजली बंद-चालू होती है।
ग्रामीणों और किसानों की ओर ग्रिड का घेराव करने पर पलसूद से प्रभारी जेई युवराज अवाया और सिलावद थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की समस्या सुनी। JE ने जल्द सभी समस्याओं का निराकरण करने की बात कही। जिसके बाद ग्रामीणों और किसानों का गुस्सा शांत हुआ। ग्रामीणों ने पर्याप्त रूप से बिजली देने सहित अघोषित कटौती को बंद करने की मांग की है।
सिंचाई के लिए भी नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली
ग्रिड का घेराव करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के 10 से अधिक गांवों में ना तो घरों में पर्याप्त बिजली मिल पा रही है और न ही सिंचाई के लिए उन्हें बिजली 10 घंटे मिल रही है। सिंचाई फीडर से 10 घंटे मिलने वाली बिजली मात्र चार से पांच घंटे ही मिल रही है। इसमें भी बार-बार बिजली बंद-चालू होती है।
जिससे वे न तो फसलों की सिंचाई कर पा रहे हैं और न ही पीने का पानी समय पर मिल रहा है। ग्रामीण चमला रजान, मंशा-राम उप-सरपंच ठान, कुवरसिंग इंगु, शोभाराम चौहान और सखा राम ने बताया कि 4 दिन से उनके गांव में बिजली थोड़ी-थोड़ी देर में आना-जाना कर रही है।


[ad_2]
Source link



