Home मध्यप्रदेश Judo competitions held on the third day in Utkrisht School | उत्कृष्ट...

Judo competitions held on the third day in Utkrisht School | उत्कृष्ट स्कूल में तीसरे दिन हुए जूडो के मुकाबले: 44 किलो वजन में ग्वालियर संभाग की छात्रा सुनयना प्रथम; छात्र वर्ग में इंदौर के समर्थ प्रथम – Guna News

36
0

[ad_1]

68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा जूडो प्रतियोगिता में तीसरे दिन कई मुकाबलेहुए। कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले में 68वीं राज्य स्तरीय शालेय जूडो क्रीड़ा प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया जा रहा है।यह 24 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा।

.

जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में 68वीं राज्य स्तरीय जूडो 14 एवं 17 वर्ष बालक/बालिका प्रतियोगिता के खेलों के तृतीय दिवस पर विभिन्न संभागों के मध्य आयु वर्ग के प्रतिभागी खिलाड़ियों के मध्य व्हाउट की गई। आज प्रतियोगिता में 4 विजेता, 4 उपविजेता और 8 खिलाड़ियों द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। तीसरे दिन के समस्त मैचों के दौरान सुनील शर्मा सचिव जिला जूडो संघ निर्देशन और संचालनालय से नियुक्त फील्ड आफिसर डीएस धुर्वे की निगरानी में संचालनालय के आफिशियल्स द्वारा प्रतियोगिता में व्हाउट सम्पन्न कराई जा रही है। जूडो प्रतियोगिता बालिका 14 वर्ष 44 किलो कम वजन से प्रतियोगिता में ग्‍वालियर संभाग से सुनयना शर्मा को प्रथम, इन्‍दौर संभाग से अक्षरा जायसवाल को द्वितीय, जबलपुर संभाग से दिव्‍या श्री और रीवा संभाग से आस्‍था त्रिपाठी ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया। जूडो प्रतियोगिता बालिका 14 वर्ष 44+ किलो वजन प्रतियोगिता में ग्‍वालियर संभाग से अमृता लोधी को प्रथम, रीवा संभाग से अनुष्‍का पटेल को द्वितीय, इन्‍दौर संभाग से श्री विधा एवं जबलपुर संभाग से मिठी चक्रवती ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया।

जूडो प्रतियोगिता बालक 14 वर्ष 50 किलो वजन से कम वर्ग में इन्‍दौर संभाग से समर्थ चौधरी को प्रथम, उज्‍जैन संभाग से क्रिश को द्वितीय, रीवा संभाग से दिव्‍यांश एवं सागर संभाग से शिव रायकवार ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया। इसी प्रकार बालक 14 वर्ष 50 किलो से अधिक वजन प्रतियोगिता में ग्‍वालियर संभाग से राम नरेश प्रथम, रीवा संभाग से यर्थाथ द्वितीय, जबलपुर संभाग से कपिल पटेल एवं उज्‍जैन संभाग से पवन शर्मा ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here