Home मध्यप्रदेश Friendship over phone, love and then ran away together | फोन पर...

Friendship over phone, love and then ran away together | फोन पर दोस्ती, प्यार फिर साथ भागे: आगरा का युवक सिरोह से भगाकर नाबालिग को ले जा रहा था, ग्वालियर में पकड़ा – Gwalior News

15
0

[ad_1]

ग्वालियर में अनजाने फोन कॉल पर हुई दोस्ती प्यार तक जा पहुंची। आगरा का युवक सिहोर पहुंचा और नाबालिग को बहलाकर अपने साथ आगरा ले जाने के लिए निकल पड़ा। ग्वालियर बस स्टैण्ड तिराहा पर वो बस का इंतजार कर रहा था कि तभी चार मनचले वहां पर पहुंच गए और उन्हें पर

.

जब पुलिस ने युवक के साथ नाबालिग देखी तो पूछताछ की, इस पर पूरी घटना का खुलासा हुआ। घटना पड़ाव थाना स्थित बस स्टैंड तिराहा पर रविवार शाम की है। मामले का पता चलते ही पुलिस ने तत्काल नाबालिग को निगरानी में लेकर युवक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही दोनों के परिजन को सूचना दी है। सूचना मिलते ही सिहोर पुलिस और नाबालिग के परिजन ग्वालियर के लिए रवान हो गए है और नाबालिग को अपने साथ वापस ले गए हैं।

पड़ाव थाना प्रभारी संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि रात को पुलिस टीम गश्त कर रही थी। तभी पुलिस टीम गश्त करते हुए जब बस स्टैण्ड तिराहे पर पहुंची, तो वहां चार से पांच युवक व एक किशोरी नजर आई। मनचले युवक किशोरी को परेशान कर रहे थे और पुलिस को देखते ही भाग निकले, हालांकि पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन वह गलियों में घुसकर भाग निकले। पुलिस ने किशोरी व उसके साथ मौजूद युवक से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि युवक आगरा का रहने वाला करन जाट है और किशोरी सिहोर की रहने वाली है। दोनों अलग-अलग जगह के होने के चलते पुलिस का माथा ठनका और उन्हें थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि एक घटना पुलिस की सजगता से टल गई। किशोरी बोली-हम एक दूसरे से करते हैं प्रेम युवक व 14 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले मिस्ड कॉल से उनके बीच दोस्ती हुई थी। उसके बाद उनके बीच बातचीत होने लगी और वह एक दूसरे को प्यार करते है। दो दिन पहले करन ने उससे मिलने को कहा और सिहोर जा पहुंचा। जहां पर उसने किशोरी को भरोसे में लिया और नई जिन्दगी के सपने दिखाकर अपने साथ ले आया। वह भागकर आगरा जा रहे थे और ग्वालियर बस स्टैण्ड पर बस का इंतजार कर हे थे कि तभी कुछ मनचलों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को पकड़वाने की धमकी देकर परेशान कर रहे थे। पुलिस का कहना इस मामले में थाना प्रभारी संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस की सजगता से एक घटना टल गई है। युवक व किशोरी को थाने लाकर सिहोर थाना पुलिस और परिजनों को सूचना दे दी है। आगे की कार्रवाई सिहोर पुलिस द्वारा की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here