[ad_1]

रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मजदूर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जहां तीन की संख्या में आए बदमाशों ने मजदूर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मामले की शिकायत लेकर पीड़ित थाने पहुंचा।
.
घटना के बाद घायल आशीष दुबे निवासी ग्राम पुरवा थाना सेमरिया ने बताया कि मैं रीवा में मजदूरी करता हूं। आज दोपहर बाजार से अपने कमरे की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बाइक में सवार होकर तीन युवक आए। मेरे ऊपर लाठी-डंडे से हमला करते हुए 2500 रूपए लेकर फरार हो गए।
पीड़ित शिकायत लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचा। जहां से अमहिया थाना क्षेत्र का मामला होने के कारण पीड़ित को अमहिया थाने भेज दिया गया। पीड़ित के दोस्त बताया कि तीन की संख्या में आए बदमाशों ने पति पर रॉड और डंडे से हमला किया। वहीं हमला करने के बाद बदमाशों ने जेब में रखे पैसे भी छुड़ा लिए। फिलहाल मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link



