Home मध्यप्रदेश 2 theft incidents in Panna district | पन्ना जिले में 2 चोरी...

2 theft incidents in Panna district | पन्ना जिले में 2 चोरी की घटनाएं: सलेहा में ज्वेलरी शॉप से डेढ़ लाख के जेवरात तो रैपुरा में सूने मकान से गहने-नगदी ले गए बदमाश – Panna News

35
0

[ad_1]

पन्ना जिले के रैपुरा और पटना तमोली गांव से चोरी की दो अलग अलग घटनाएं सामने आईं हैं। अज्ञात चोरों ने चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया है।

.

पटना तमोली गांव में ज्वेलर्स की दुकान से ग्राहक बनाकर आए चोरों ने डेढ़ लाख रुपए के कीमती जेवरात पार कर दिए। इसी प्रकार रैपुरा कस्बे के बस स्टैंड स्थित सूने मकान से जेवरात और 30 हजार रुपए नगद बदमाश ले गए।

यह घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। जिसके आधार पर पुलिस रविवार से चोरों की तलाश में जुटी है।

चोरी की पहली घटना

दरअसल, फरियादी शेखर चौरसिया ने सलेहा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि केदार प्रशाद चौरसिया ग्राम पटना तमोली स्टैंड में श्री राम चौरसिया के घर में किराए की दुकान ली है। जिसमें अम्बिका ज्वेलर्स के नाम की शॉप है।

दुकान में दो अज्ञात व्यक्ति ग्राहक बनकर आए और आभूषण देख रहे थे। देखते-देखते पॉलिथीन में रखे 30 ग्राम कीमत लगभग डेढ़ लाख के कर्णफूल लेकर चले गए। ग्राहकों के जाने के बाद सारा सामान वापस रखा तो पता चला कि एक पॉलीथिन गायब है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसमें 2 लोग चोरी करते हुए कैमरे कैद हुए हैं।

चोरी की दूसरी घटना

रैपुरा कस्बे के बीचो-बीच पुराने स्टेट बैंक के पास स्तिथ एक मकान से 22 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे से 3:00 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने सोने चांदी जेवरात सहित 30000 रुपए चुरा लिए। पीड़ित महिला प्रभा पति वेणीप्रसाद शर्मा ने बताया कि मैं मजदूरी का काम करती है। मैं अपने गांव के पास बनी बीडी फैक्ट्री में काम करने के लिए गई थी।

जब घर लौटी तो देखा कि अंदर अलमारी का सब सामान फैला है। अलमारी के अंदर से सोने चांदी के जेवर गायब हैं। मैंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here