[ad_1]
आध्यात्मिक संत गणेश प्रसाद वर्णी महाराज की जयंती पर भोपाल के श्री दिगंबर जैन विद्यालय के बच्चों ने शनिवार सुबह 8 बजे परंपरागत प्रभात फेरी निकाली। इसके बाद विद्यालय में विशेष वर्णी जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
.

आज जयंती किसकी है, वर्णी जी महाराज की…नारे के साथ निकले स्कूली छात्र।
इस अवसर पर आर्यिका गुरुमति एवं दृढ़मति माताजी ने अपने उद्बोधन में वर्णी महाराज के शिक्षा और आध्यात्मिक क्षेत्र में दिए गए योगदानों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वर्णी जी का योगदान शिक्षा के क्षेत्र में कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनकी प्रेरणा से कई पाठशालाएं प्रारंभ की गईं।

आर्यिका माताओं ने छात्रों को सुनाए वर्णी महाराज के संस्मरण।
समाज के मीडिया प्रभारी अंशुल जैन ने बताया कि इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया। स्कूल के बच्चों ने शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए नृत्य नाटिका का प्रदर्शन किया। इस मौके पर पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज जैन, विद्यालय समिति के अध्यक्ष अरविंद “सुपारी”, डायरेक्टर विपिन “एमपीटी”, डॉ. अनुराग जैन, सुनील पब्लिशर और अन्य समाज जन मौजूद रहे ।
[ad_2]
Source link



