The examination of illiterates was conducted at more than 1200 centres | 1200 से अधिक केंद्र पर हुई असक्षरों की परीक्षा: सांस और बहू एक साथ परीक्षा देने पहुंची, कहीं घूंघट में नजर आईं बहुएं – Barwani News

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष से अधिक आयु के नवसाक्षरों की बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा रविवार को जिले के 7 विकासखंडों में हुई। इस दौरान कहीं सास के साथ बहू, तो कहीं देवरानी के साथ जेठानी परीक्षा देने पहुंची। कुछ जगहों पर ससु
.
शहर के प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 7 में रविवार को सुबह10 बजे से शुरू हुई उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा परीक्षा केंद्र पर असाक्षरों का स्वागत सत्कार पुष्प तिलक लगाकर किया गया। परिक्षा देने सास शानू शांतिलाल और बहु रीना प्रकाश एक साथ आई। वहीं, एक जगह पर सास द्वारकी जसवंत और बहु संतरी लखन ने भी साथ में परीक्षा दी।
परीक्षा केंद्रअध्यक्ष सुभाष सोनी पर्यवेक्षक लक्ष्मी कुशवाह, ललिता चौहान, रितु बाला जोशी, संध्या दसौंधी, ज्योति पाटीदार, साबिर खान उपस्थित इश दौरान बीआरसी बड़वानी श्रीमती सुनीता मोरे, विकासखंड साक्षरता समन्वयक कांति कुमार गर्ग, बीएसी सुनील मुकाती ने विकासखंड की शालाओं का निरीक्षण किया। जनशिक्षक कैलाश पवार ने भी जनशिक्षा केंद्र शासकीय कन्या हाईस्कूल बड़वानी अंतर्गत परीक्षा केंद्रों का अवलोकन किया।


Source link