Home मध्यप्रदेश Today is No Car Day; Collector reaches office on e-bike | आज...

Today is No Car Day; Collector reaches office on e-bike | आज नो कार डे; ई-बाइक से ऑफिस पहुंचे कलेक्टर: बीआरटीएस पर नो कार लेन, – Indore News

37
0

[ad_1]

आज 22 सितम्बर को नो कार डे के अवसर पर बीआरटीएस लेन पर कोई भी कार नहीं चलेंगी। नागरिकों की सुविधा के लिए नगर निगम और एआईसीटीसीएल द्वारा बीआरटीएस के पूरे मार्ग पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ ही माय बाइक और ई रिक्शा उपलब्ध रहेगी। रविवार सुबह कलेक्टर आशीष

.

मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने अपील की है कि 22 सितम्बर को पर्यावरण संरक्षण के साथ ही वायु गुणवत्ता सुधार के में कार्य में सहयोग करें।

22 सितम्बर नो कार डे के अवसर पर शहर कि बीआरटीएस लेन पर कोई भी कर नहीं चलेगी। नगर निगम और एआईसीटीसीएल द्वारा बीआरटीएस के निरंजनपुर चौराहा, स्कीम नंबर 78 चौराहा, शालीमार टाउनशिप, सत्य सांई चौराहा, विजय नगर चौराहा, रसोमा चौराहा, सी 21 मॉल, एमआर-9 चौराहा, एलआई चौराहा, इंडस्ट्री हाउस चौराहा, गिटार वाला चौराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, जीपीओ चौराहा, नेहरू स्टेडियम चौराहा, नौलखा चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, विष्णुपुरी चौराहा और राजीव गांधी चौराहे पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ ही माय बाइक ई रिक्शा उपलब्ध रहेगी।

शहर के मध्य क्षेत्र और प्रमुख मार्ग बीआरटीएस पर सुबह 9:00 बजे से 12:30 बजे तक और शाम को 5:30 से 7:30 बजे तक बीआरटीएस के विभिन्न स्थान पर नो कार डे के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएगी। दिन में लवलखा चौराहा पर बैंड, नुक्कड़ नाटक, शिवाजी वाटिका पर ओपन और कैनवास, पलासिया चौराहा पर नुक्कड़ नाटक, एलआईजी चौराहा पर फ्लैश माब, एमआर- 9 चौराहे पर बैंड और नुक्कड़ नाटक और विजयनगर चौराहे पर बैंड नुक्कड़ नाटक और अन्य गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

कलेक्टर आशीषसिंह ने ट्वीट कर बताया कि वे आज ई स्कूटर से कलेक्टोरेट पहुंचे

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here