Home मध्यप्रदेश Meeting of industrialists before Regional Industry Conclave in Sagar | सागर में...

Meeting of industrialists before Regional Industry Conclave in Sagar | सागर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से पहले उद्योगपतियों की बैठक: ​​​​​​​उद्योगपतियों ने रखे सुझाव, नियमों के सरलीकरण की बात कही – Sagar News

33
0

[ad_1]

बैठक में आयोजन को लेकर चर्चा करते उद्योगपति।

सागर में 27 सितंबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन से पहले रामसरोज समूह ने शहर के उद्योगपतियों की बैठक बुलाई। बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सागर की मुख्य प्रबंधक समेत अधिकारी और उद्योगपति शामिल हुए। बैठक में रीजन

.

मुख्य प्रबंधक मंदाकिनी पांडे ने कहा कि इन्वेस्टर मीट के माध्यम से सागर में देश और विदेश के उद्योगपति आएंगे और उद्योग लगाएंगे। रामसरोज समूह द्वारा आयोजन से पहले बुलाई गई यह बैठक उपयोगी साबित होगी। शहर के उद्योगपति सागर में अपना उद्योग व बिजनेस स्थापित करेंगे तो सागर नगर का विकास आगे बढ़ेगा। शहर के नागरिकों को रोजगार मिलेगा। अगर आप अपना उद्योग या बिजनेस सागर में स्थापित करते हैं और उसमें कहीं शासन प्रशासन से या अन्य कोई समस्या हो तो हम निराकरण करेंगे। भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी ने कहा कि इनवेस्टर मीट के माध्यम से सागर में जितने भी उद्योग लगेंगे उसे सागर का विकास भी होगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही उन्होंने सागर में आने वाले इन्वेस्टर व उद्योगपतियों का स्वागत शहर के नागरिक सागर की परंपरा अनुसार करें और उनके भोजन व रहने की व्यवस्था अपने घरों में करें। जिससे वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश जाए। उद्योग लगने से मिलेगा रोजगार बैठक में समाजसेवी अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि जितना अधिक इन्वेस्ट सागर में होगा और औद्योगिक क्षेत्र फैलेगा, उतने अधिक रोजगार की संभावना बढ़ेगी। वर्तमान में शहर के बच्चे नौकरी के लिए बाहर पलायन करते हैं। जिससे उन्हें परेशान होना पड़ता है। अगर उन्हें अपने शहर में ही रोजगार उपलब्ध हो पाए तो यह बड़ी बात होगी। छोटे लघु उद्योगों के माध्यम से शहर के जरुरतमंद लोगों को भी काम मिलेगा। जिससे उन्हें घर परिवार चलाने में मदद मिलेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि जो भी उद्योगपति इन्वेस्टर्स या उद्योग में रुचि रखने वाले नागरिक इन्वेस्टर मीट के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं। उनके लिए भी इन्वेस्टर मीट में प्रवेश मिलेगा। उसकी भी व्यवस्था उद्योग विभाग द्वारा की गई है। बैठक में बड़ी संख्या में शहर के उद्योगपति उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here