Home मध्यप्रदेश The private company has not paid salary to the security guards of...

The private company has not paid salary to the security guards of Nepa Mill for 4 months, they reached the police station with a written complaint, TI called and spoke to the manager | नेपा मिल के सुरक्षा गार्ड थाने पहुंचे: बोले- 4 महीने से नहीं मिली सैलरी, टीआई ने फोन लगाकर मैनेजर से की बात – Burhanpur (MP) News

34
0

[ad_1]

एशिया की पहली अखबारी कागज मिल नेपा लिमिटेड नेपानगर में पदस्थ 51 सुरक्षा गार्ड को एक निजी कंपनी ने 4 माह से वेतन नहीं दिया। इससे सुरक्षा गार्ड खासे परेशान हो गए और शनिवार सुबह 11.30 बजे लिखित शिकायत लेकर नेपानगर थाने पहुंची। शिकायत सुनकर टीआई ने निजी

.

रविवार 11 बजे उन्हें नेपानगर बुलाया। यहां से सुरक्षा गार्ड शिकायत करने तहसील कार्यालय भी पहुंचे।

अखबारी कागज मिल नेपा लिमिटेड में 51 सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। टीआई ज्ञानू जायसवाल ने बताया शनिवार सुबह सुरक्षा गार्ड लिखित शिकायत लेकर थाने आए। उनका कहना है कि एक निजी सुरक्षा गार्ड एजेंसी ने उन्हें 4 माह से वेतन नहीं दिया है। उनके मैनेजर से बात की है। उनका कहना है कि मैं कल आउंगा। उन्हें कल 11 बजे थाने बुलाया है। कर्मचारियों ने बताया है कि उनका लैबर कोर्ट में भी केस चल रहा है। हाईकोर्ट जाने की भी बात कह रहे हैं। कल निजी कंपनी के मैनेजर के आने के बाद उनसे चर्चा की जाएगी।

चेन्नई की है निजी कंपनी कर्मचारियों ने बताया कि निजी कंपनी फर्स्टमेन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई की है। करीब 51 सुरक्षा गार्ड यहां कार्यरत हैं। 4 माह से हमें वेतन नहीं दिया जा रह है। काफी विरोध करने के बाद सभी को 4-4 हजार रूपए ही डाले गए। इसलिए नेपा थाने पहुंचकर शिकायत की। रविवार को मैनेजर के पहुंचने पर पुलिस की ओर से मामले में चर्चा कराई जाएगी। वहीं कर्मचारियों ने नेपा मिल के गेट के सामने सामूहिक हड़ताल करने की मांग का आवेदन भी दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here