[ad_1]
माहेश्वरी समाज की युवतियों के अलंकृता ग्रुप द्वारा ग्रुप की 400 सदस्यों के साथ युवतियों एवं महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार के विरुद्ध मुकम्मल लड़ाई लड़ने की शपथ ली। पीड़ित युवतियों को मदद उपलब्ध कराने के लिए महिलाओं द्वारा 7 दिन के प्रशिक्षण के बाद
.

सदस्यों द्वारा शक्ति प्रदर्शन के रूप में अखाड़े की प्रस्तुति भी आयोजन में की गई जो किसी भी क्लब के द्वारा शहर में एक अनूठी पहल है। ढोल-ताशे और पूरे लवाजमे के साथ गणपति पूजन किया गया। लावणी नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियां भी दी गई एवं थीम के अनुसार गेम्स खिलाए गए। इस विचार की परिणीति बोर्ड मेंबर ज्योति काकानी, नेहा माहेश्वरी, ज्योति लाहोटी, पूजा माहेश्वरी, श्वेता सारड़ा, सरिता बियाणी, विमिता मानधनिया एवं प्रीति मूंदड़ा के विचार विमर्श से संभव हुई। कई युवतियों ने आगे आकर इस मुहिम में अपनी सहभागिता भी दर्ज की।
[ad_2]
Source link



