देश/विदेश

Jobs in UNESCO: अगर यहां हो गया सेलेक्‍शन, तो जमकर होगी पैसों की बरसात, मौज में कटेगी जिंदगी!

Jobs in UNESCO: हम बात कर रहे हैं संयुक्‍त राष्‍ट्र यानि यूनाइटेड नेशन (United Nation) की संस्‍था यूनेस्‍को की. यह संस्‍था दुनिया भर में शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन के रूप में काम करती है. अभी यूनेस्को ने यंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम (YPP) के लिए आवेदन मांगे हैं. अगर इसमें आपका सेलेक्‍शन हो जाता है, तो डॉलर में तो सैलेरी मिलेगी ही. इसके अलावा ग्‍लोबल एक्‍सपोजर भी मिलेगा. अगर आप भी इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसकी पूरी डिटेल्‍स यूनेस्‍को की वेबसाइट careers.unesco.org पर चेक कर लें. उसके बाद आवेदन कर दें.

कौन कर सकता है अप्‍लाई
यूनेस्‍को के यंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम के लिए आवेदन करने लिए अभ्‍यर्थी का ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा आयुसीमा 32 वर्ष तय की गई है. ध्‍यान रखें वही उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करें जिनके पास एजुकेशन, कल्‍चर, साइंस, सोशल साइंस, हयूमन साइंस या मैनेजमेंट और एडमिस्‍ट्रेशन से संबंधित डिग्री हो. बता दें कि इसके लिए 30 सितंबर, 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं.

कैसे होगा सेलेक्‍शन
आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को उनकी योग्‍यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जिसके बाद उन्‍हें वीडियो साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. जिसमें उनको हिस्‍सा लेना होगा. इस दौरान उम्‍मीदवार की कम्‍युनिकेशन स्‍कील्‍स से लेकर अन्‍य योग्‍यताओं का परीक्षण किया जाएगा.

IAS Story: शराब के ठेके पर पहुंचने वाले DM कौन हैं, कब बने थे आईएएस, कहां से हुई है पढ़ाई?

कितनी मिलेगी सैलेरी
एक वेबसाइट के मुताबिक यूनेस्को में एक यंग प्रोफेशनल की बेस सैलरी $37,000 से $80,000 के बीच होती है, हालांकि यह हायरिंग के स्तर पर भी निर्भर करता है. अगर बेस सैलेरी $37,000 को मानी जाए तो यह भारतीय रूपए में तीस लाख (3,091,167.50) के बराबर होता है. हालांकि यूनेस्‍को की वेबसाइट पर इसकी डिटेल्‍स नहीं दी गई है, लेकिन हेय सक्‍सेस नाम की वेबसाइट पर वर्ष 2018 की एक डिटेल्‍स शेयर की गई है, जिसमें यह बताया गया है कि सामान्‍य तौर पर यूनेस्‍को अपने यंग प्रोफेशनल्‍स को $37,000 तक की सैलेरी की पेशकश करता है.

पुलिस विभाग के ‘राजा’ ने किया लाखों का ‘खेल’, कभी कॉलेज में थे गोल्ड मेडलिस्ट

Tags: Employees salary, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Salary hike


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!