[ad_1]

मुरैना जिले में 1 जून से 19 सितम्बर, 2024 तक 950 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो औसत वर्षा से 243.1 मिलीमीटर वर्षा अधिक है। जबकि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 318.5 मिलीमीटर वर्षा अधिक हुई है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 631.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
.
अधीक्षक भू-अभिलेख मुरैना ने बताया कि जिले में 1 जून से 19 सितम्बर तक सर्वाधिक 1109 मिलीमीटर वर्षा जौरा में दर्ज की गई है। पोरसा में 1093, मुरैना में 989.6, सबलगढ़ में 922.5, अम्बाह में 797 और कैलारस में सबसे कम 789 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। 19 सितम्बर, गुरूवार को सर्वाधिक 44.2 मिलीमीटर वर्षा मुरैना में दर्ज की गई है। अम्बाह में 40, पोरसा में 38, सबलगढ-कैलारस में 32-32 और 41 मिलीमीटर वर्षा जौरा में दर्ज की गई है।
[ad_2]
Source link



