Program on the death anniversary of the founder of Pujya Sindhi Panchayat | पूज्य सिंधी पंचायत के संस्थापक की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम: सिंधी समाज जनों ने स्व. मोटूमल वासवानी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए – Bhopal News

पूज्य सिंधी पंचायत के संस्थापक व वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय मोटूमल वासवानी की सातवीं पुण्यतिथि पर संत नगर स्थित पंचायत सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसके तहत सबसे पहले स्व. वासवानी की तस्वीर पर पुष्प भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इ
.
महासचिव माधू चांदवानी ने उनकी कार्य कुशलता पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महान व्यक्तित्व का धनी बताया। वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेश ज्ञानचंदानी ने उन्हें निःस्वार्थ भाव से गौसेवा, पशु पक्षियों की सेवा के साथ कर्मठ कार्यकर्ता व हरदिल अजीज बताया, जिसे कभी भुलाया नही जा सकता। पार्षद अशोक मारण ने कहा हमें उनके चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके सुपुत्र सुरेश वासवानी भी अपने पिता के पथ पर चलकर प्रेरणा जागृत कर रहे है।
इस मौके पर रमेश वाधवानी, बसंत चेलानी, नरेश गिदवानी, सूरज यादव, अनिल टेकचंदानी, मनोहर सतानी, महेश प्रेमचंदानी, कैलाश आसूदानी, रमेश होतवानी, राज कुमार थावानी, किशोर साधवानी, दयाल दोलतानी, बबलू टेकचंदानी, जानकीलाल भारानी नारी तनवानी, बूलचंद वासवानी, प्रेम पठानी, मुरली गुरबानी, भगवानदास वासवानी, राहुल वासवानी शामिल थे।
Source link