[ad_1]
देश के ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग सेक्टर का सबसे बड़ा इवेंट बाहा इंडिया पहली बार नए फॉर्मेट में होगा। इसमें ऑटोनॉमस बाहा को जगह दी गई है। यानी बिना ड्राइवर के हर भूभाग पर चलने वाली गाड़ियों की कॉम्पिटिशन। यह इस इवेंट का चौथा फॉर्मेट माना जाएगा। इससे पहले M,
.
खास बात यह है कि इसमें इंदौर के छात्रों की दो टीमों को जगह मिल गई है। बता दें कि फाइनल इवेंट में देश की सिर्फ 5 टीमें पहुंची, जिसमें दो इंदौर के इंजीनियर्स की हैं। एक गाड़ी के सस्पेंशन USA से बुलाए गए हैं जबकि दूसरी गाड़ी सर्बिया और जापान से भी पार्ट्स बुलाए गए हैं।
ऑटोनॉमस बाहा और ATV क्या है
एम-बाहा, ई-बाहा और एच-बाहा के साथ ही पहली बार ऑटोनॉमस-बाहा होगी। M-बाहा प्रतियोगिता में पेट्रोल गाड़ी, E-बाहा में इलेक्ट्रिक गाड़ी और H-बाहा में हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ी का इस्तेमाल होता है।
पहली बार ऑटोनॉमस बाहा भी होगी जिसमें ऐसे व्हीकल का इस्तेमाल होता है जो बिना ड्राइवर के चलेगी यानी ड्राइवर लेस ATV (ऑल टरेन व्हीकल)।
इंदौर के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का इनाेवेश, पहली बार बनाई ड्राइवर लेस ATV की ख़ासियत जानिए…


दो कॉलेजों की टीम दिखाएगी हुनर
ऑटोनॉमस-बाहा कॉम्पिटिशन में इंदौर से एक्रोपोलिस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और आईपीएस कॉलेज की टीमें हिस्सा ले रही हैं। बाहा एसएई इंडिया से मिली जानकारी के अनुसार ऑटोनॉमस-बाहा 2024 कॉम्पिटिशन का आयोजन मल्टी वर्स ऑफ मोबिलिटी थीम पर हो रहा है।
कॉम्पिटिशन के लिए एसएई इंडिया ने पुणे में ट्रैक तैयार किया है। इस ट्रैक पर इंदौर के स्टूडेंट्स द्वारा बनाई ड्राइवर लेस एटीवी पथरीले रास्तों पर मुकाबला करेंगी।
[ad_2]
Source link



