Bhagwat Katha concluded in Indira Gandhi Nagar in Indore | इंदौर में इंदिरा गांधी नगर में भागवत कथा का समापन: परीक्षित का मोक्ष, शुकदेव के गुण और कलियुग के प्रभावों का किया वर्णन, शोभायात्रा निकाली – Indore News

इंदिरा गांधी नगर स्थित मां मंदिर पर 12 सितंबर से प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा का बुधवार को समापन हुआ। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। कथा में पंडित बलभद्र शर्मा ने राजा परीक्षित के मोक्ष की कहानी के साथ शुकदेव के गुणों का वर्णन किया। इस दौरान उन्हो
.
समापन पर पोथी पूजन बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया, जिसमें पोरवाल दंपति, वाजपेई दंपति, गायकवाड, गौड़, तिवारी, सचान, सोनी, दवे,, मेहता लश्करी, मिश्रा आदि परिवार वालों द्वारा पूजा अर्चना की गई। संयोजक हरेराम वाजपेयी ने बताया कि कथा से एक सप्ताह तक मंदिर में भक्ति का वातावरण बना रहा और काफी संख्या में विशेष कर महिलाओं ने कथा श्रवण का लाभ उठाया। प्रत्येक वर्ष पंडित शर्मा द्वारा मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जाता है, जिसमें पंडित वीरेंद्र शर्मा का विशेष योगदान रहता है।


Source link