[ad_1]
सतना के व्यंकट क्रमांक 1 में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में मंगलवार को सतना जिले के 565 दिव्यांग जनों को 90 लाख रुपए मूल्य के 899 विभिन्न उपकरण प्रदान किए गए। सांसद सतना गणेश सिंह के मुख्यातिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर योगेश त
.
आउट सोर्सिंग में भी मिले दिव्यांगों को प्राथमिकता – गणेश
सांसद गणेश सिंह ने कहा कि सशक्त दिव्यांगजन, समर्थ भारत के तहत केन्द्र और राज्य सरकार दिव्यांजनों के समावेशी और सुगम्य भविष्य को सुनिश्चित करने हर संभव प्रयास कर रही है। पूरे देश भर में सतना जिला 1662 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान कर पहले क्रम में है जबकि पिछले आठ वर्षों में दिव्यांगजनों को 12 हजार 158 सहायक उपकरण प्रदाय किये जा चुके हैं।
सांसद सिंह ने इस अवसर पर कहा कि बारिश के बाद दिव्यांगजनों के चिन्हांकन के लिए फिर शिविर लगाये जायेंगे। उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर शासकीय नौकरियों के साथ आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती में भी दिव्यांगजनों को उचित प्राथमिकता देने की जरूरत बताई। सांसद ने कहा कि दिव्यांगजनों को जिला स्तर पर एक वृहद सामुदायिक भवन और रोजगार करने के लिए पृथक से मार्केट कॉम्प्लेक्स हाट बाजार की योजना भी बनाई जाएगी।
चित्रकूट विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने कहा कि दिव्यांगजनों में विशेष प्रतिभा छुपी होती है। उनके हौसलों और सामर्थ्य में कोई कमी नहीं होती है। दिव्यांगजनों को हर स्तर पर हर संभव मदद मिलनी चाहिए।

दिव्यांग खिलाड़ियों का सम्मान
कार्यक्रम में स्नेह सदन के बैंडदल के बच्चों ने आकर्षक धुन पर मार्च पास्ट किया और सीएनएसडब्ल्यू छात्रावास सिविल लाईन के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सांसद और महापौर ने दिव्यांग क्रिकेट टीम के उप कप्तान और खिलाडी सदस्यों का माल्यार्पण और तुलसी का पौधा भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने बैण्ड दल और छात्रावास के बच्चों को भी सम्मानित किया।
प्रदान की गईं 145 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल
एलिम्को जबलपुर की मदद से इस शिविर में 565 हितग्राहियों को 90 लाख रुपए मूल्य के 899 सहायक उपकरण प्रदान किये गए। इनमें 145 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 249 ट्राइसाइकिल, 85 व्हील चेयर, 160 बैसाखी, 117 वांकिग स्टिक, 2 रोलेटर, 1-1 सीपी चेयर, वाकर फोल्डेबल, 2 ब्रेल किट, 19 सुगम्य केन, 100 श्रवण यंत्र और 18 कैलिपर्स एवं कृत्रिम यंत्र अंग शामिल हैं।


ये रहे उपस्थित इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुस्मिता पंकज सिंह परिहार, जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, जिला पंचायत सदस्य सुभाषचन्द्र बुनकर, रवीन्द्र सेठी, एकेएस विश्व विद्यालय के प्रो. कुलपति डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्राचार्य सुशील श्रीवास्तव, उप संचालक सामाजिक न्याय सौरभ सिंह, डॉ. अमर सिंह, श्यामकिशोर द्विवेदी, एलिम्को के प्रबंधक एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

[ad_2]
Source link



