Home मध्यप्रदेश Jan Aushadhi Kendra started in Sagar District Hospital | सागर जिला अस्पताल...

Jan Aushadhi Kendra started in Sagar District Hospital | सागर जिला अस्पताल में शुरू हुआ जन औषधि केंद्र: सस्ते दामों पर मिलेंगी जेनेरिक दवाइयां, मंत्री राजपूत ने खरीदी – Sagar News

49
0

[ad_1]

जिला अस्पताल में हुआ जन औषधि केंद्र का शुभारंभ।

सागर जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का मंगलवार को लोकार्पण किया गया। केंद्र का लोकार्पण खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री राजपूत ने कहा कि भारतीय जन

.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में इस केंद्र की शुरुआत होने से बड़ी आबादी को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां मिल सकेंगी। इन केंद्रों में 2 हजार से अधिक उच्च गुणवत्ता युक्त दवाइयां और 300 प्रकार के सर्जिकल उत्पाद उपलब्ध रहते हैं। ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में ये दवाइयां 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होती हैं। महिलाओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से मात्र एक रुपए में सेनेटरी पैड भी यहां पर उपलब्ध होते हैं। इन केंद्रों पर डब्ल्यूएचओ, जीएमपी निर्माता द्वारा निर्मित दवाइयों की बिक्री की जाती है। 45 से ज्यादा प्रकार की विशिष्ट श्रेणी की दवाइयां डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और गैस्ट्रो आदि की दवाइयां केंद्र पर उपलब्ध है। ब्रांडेड दवाओं की तुलना में सस्ती हैं दवा जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की शुरुआत की जा रही है। जन औषधि केंद्र का उद्देश्य सस्ती दरों पर गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं प्रदान करके भारत में स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाना है। इस योजना का उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना है जो महंगी दवाओं के कारण आवश्यक उपचार का खर्च नहीं उठा पाते हैं। ये केंद्र जेनेरिक दवाएं प्रदान करते हैं, जो ब्रांडेड दवाओं की तुलना में बहुत सस्ती होती हैं। सभी दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित जांच की जाती है। ये केंद्र पूरे देश में फैले हुए हैं। जिससे लोगों को अपने निकटतम स्थान पर सस्ती दवाएं मिल रही हैं। इन केंद्रों पर दवाएं आसानी से उपलब्ध होती हैं और लोगों को महंगी दवाओं के लिए अधिक भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here