Home मध्यप्रदेश A young man who tried to save a goat that had fallen...

A young man who tried to save a goat that had fallen into a well died | कुएं में गिरी बकरी को बचाने उतरे युवक की मौत: जहरीली गैस से हुई मौत, तीन का इलाज जारी – datia News

32
0

[ad_1]

सेवड़ा कस्बा के बस्तुरी गांव में एक मवेसी कुएं में गिर गया। जिस मवेशी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चार युवक कुएं में उतरे थे। एक की जहरीली गैस से मौत हो गई। वही तीन का उपचार जारी है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस टीम मामले

.

मामला सेवड़ा थाना क्षेत्र के गांव बस्तुरी का मंगलवार देर शाम का है। गांव में स्थित कुएं में एक बकरी गिर गई थी। जिसे बचाने आसपास काम के लोग मौके पर पहुंचे। जिनमें से चार युवक बकरी को बचाने कुएं में उतरे थे। एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय विजय उर्फ पंचू पिता राजू बंशकार के रूप में हुई है। वही नीरज, राजू, मुलायम घायल है। जिनका उपचार जारी है। युवक की मौत जहरीली गैस से हुई है। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here