[ad_1]

अशोकनगर के कोलूआ रोड स्थित एक गल्ला व्यापारी के यहां पीडीएस चावल होने की सूचना पर खाद्य विभाग के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने पहुंचकर चेकिंग की तो वहां पर चावल मिला। इसके बाद मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की अधिकारी प्राची शर्मा ने चावल को जब्त करवाया। जिसक
.
दुकानदार का नाम बृजेंद्र है। खाद्य विभाग के अधिकारी को इस दुकान पर पीडीएस के चावल होने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और वहां जाकर चेकिंग की तो कुछ चावल मिला था। लेकिन इसी दौरान वहां के लोगों ने पीडीएस के चावल खरीदे जाने के आरोप लगाए। अधिकारी प्राची शर्मा ने बताया कि दुकानदार ने बयान दिया गया है कि लाभार्थी उसके पास गेहूं बेचने आते हैं और बदले में उससे गेहूं लेते हैं।
[ad_2]
Source link



