[ad_1]
आगर मालवा में मंगलवार को दिगंबर जैन समाज के दस दिवसीय पर्युषण पर्व के तहत 10 लक्षण महापर्व के अभिषेक के साथ वासुपूज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया गया। इस अवसर पर समाजजनो ने निर्माण लाडू भी चढ़ाए।
.
पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन ब्रह्मचर्य धर्म की पूजा हुई। भगवान के अभिषेक और शांति धारा की गई। आज की शांति धारा के लाभार्थी दिनेश कुमार जितेंद्र कुमार गोधा रहे, निर्माण लाडू चढ़ने का लाभार्थी श्री दिगंबर जैन महिला मंडल कानड़ रहा।

अनंत चतुर्दशी के कलश पूजन आज दोपहर श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर छावनी में हुए। इसके बाद पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर छावनी से कलश यात्रा निकाली गई, जो शहर के दिगंबर जैन मंदिर में पहुंची। रात में शहर के जैन मंदिर में संगीतमय भक्तामर पाठ का आयोजन किया जाएगा।
[ad_2]
Source link



