Home मध्यप्रदेश Ten-day Ganesh festival concludes | दस दिवसीय गणेश महोत्सव का हुआ समापन:...

Ten-day Ganesh festival concludes | दस दिवसीय गणेश महोत्सव का हुआ समापन: नम आंखों से भक्तों ने गणपति को दी विदाई, गणेश विसर्जन स्थल पर पुलिस बल मौजूद – Chhatarpur (MP) News

32
0

[ad_1]

मंगलवार को सुबह से गणेश विसर्जन का दौर जारी है। 10 दिनों तक प्रथम पूज्य भगवान गजानन की पूजा अर्चना के बाद आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणेश महोत्सव का समापन किया जा रहा है।

.

प्रताप सागर तालाब में पुलिस तथा प्रशासन के अलावा होमगार्ड और वन विभाग की संयुक्त टीम को तैनात किया गया है। जिनकी देखरेख में प्रतिमाओं को विसर्जित कराया जा रहा है। एसपी अगम जैन ने बताया कि ड्रोन कैमरों और पुलिस के मोबाइल इंटरसेप्टर वाहन से विसर्जन स्थल की निगरानी की जा रही है।

सोनम यादव ने बताया कि हम लोगों ने 10 दिन तक गणेश महाराज की पूजा अर्चना की है। आज हम लोग विसर्जन के लिए आए हैं उत्साह के साथ दुख भी हो रहा है। इतने दिनों से हम लोग गणेश जी महाराज की पूजा करते आ रहे है, आज हम लोगों ने नाचते झूमतें हुए गणेश जी महाराज को विदा किया है। उनसे विनती करते है कि जो भी हमारे परिवार की विपत्तियां हो साथ में लेकर जाए।

प्रतिमा ले जाते बच्चे

प्रतिमा ले जाते बच्चे

नदी, तालाबों में बनाए गए विसर्जन स्थलों पर भक्ति भाव से भगवान गणपति को विदाई देते हुए प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। सभी स्थानों पर पुलिस और प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इन स्थानों का निरीक्षण करते हुए तैनात अमले को आवश्यक दिशा निर्देश गए हैं। कई स्थानों पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

जिला मुख्यालय के प्रताप सागर तालाब, बूढ़ा बांध, नौगांव क्षेत्र के गर्रोली से निकली धसान, मऊसहानियां के जगत सागर और धुबेला तालाब सहित विभिन्न स्थानों पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। सुबह से भक्त प्रतिमाएं लेकर विसर्जन के लिए पहुंचने लगे थे।

पुलिस और प्रशासन द्वारा तैनात किए गए निगरानी दलों की मौजूदगी में बप्पा को विसर्जित किया। गणपति बप्पा मोरया,अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए बप्पा को विदा किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here