Cleanliness is service fortnight launched | स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ: ओरछा के कंचना घाट पर प्रभारी मंत्री की अगुआई में चलाया सफाई अभियान – Niwari News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मंगलवार काे पर्यटन नगरी में कंचना घाट पर स्वच्छता पखवाड़े के तहत प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह की उपस्थिति में घाटों और ऐतिहासिक इमारतों के पास साफ सफाई की गई।
.
कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने शॉल श्रीफल से सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय स्वच्छता कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस मौके पर कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, एसपी रायसिंह नरवरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची, विधायक अनिल जैन, पूर्व विधायक शिशुपाल सिंह यादव उपस्थित रहे।
वहीं नगर परिषद अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत, रोहन राय, विवेक सिंह तोमर, नन्दकिशोर नापित, रमेश खंगार,भूपेंद्र अग्रवाल,वीरेंद्र राणा ,अनुराग शर्मा,अनिल पांडेय, अनिल यादव,डीपीसी राजेश पटेरिया, जिला शिक्षाधिकारी उन्मेष श्रीवास्तव, नगर परीषद सीएमओ विजय बहादुर सिंह सहित सभी स्कूलों के छात्र छात्राएं, शिक्षक और आमजन भी शामिल हुए।
अंत में सभी सफाईकर्मियों और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मंत्री नारायण कुशवाहा ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।

Source link