Farewell to Ganpati Bappa today | गणपति बप्पा की विदाई आज: बाजे-गाजे के साथ नाचकर कर रहे विदा, हर्बल पार्क में क्रेन से प्रतिमा होगी विसर्जित – narmadapuram (hoshangabad) News

10 दिवसीय गणपति महोत्सव का समापन आज मंगलवार को होगा। अनंत चतुर्दशी के लिए प्रशासन द्वारा हर्बल पार्क में बनाए अस्थायी कुंड में श्रद्धालु गणेश प्रतिमा विसर्जित करने पहुंच रहे है। सुबह से चालू हुआ विसर्जन का सिलसिला रातभर चलता रहेगा। ढोल-बाजे व डीजे पर
.
प्रशासन ने नर्मदा नदी में प्रतिमा विसर्जन पर रोक लगाई है। केवल हर्बल पार्क में कृत्रिम कुंड में विसर्जन की व्यवस्था की है। जिसके लिए हर्बल पार्क में नगरपालिका, होमगार्ड, पुलिस के अधिकारी-जवानों की ड्यूटी लगाई है। घाटों पर भी होमगार्ड, पुलिस जवानों की ड्यूटी लगी है। ताकि श्रद्धालुओं को नर्मदा नदी के बजाय कृत्रिम कुंड में प्रतिमा विसर्जन के लिए भेजा जा रहा है।
क्रेन के माध्यम से बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन
नगरपालिका के सब इंजीनियर महेंद्र तोमर ने बताया कुंड करीब 12 फीट गहरा है। जिसमें छोटी-बड़ी सभी प्रतिमा विसर्जित होगी। बड़ी प्रतिमाओं का क्रेन के माध्यम से व छोटी प्रतिमाओं को स्थानीय गोतखोर विसर्जन करेंगे।
कृत्रिम कुंड पहुंचने का रास्ता संकरा, खस्ताहाल, वाहन धंसने की आशंका
हर्बल पार्क कृत्रिम कुंड पहुंचने के लिए संकरे व खस्ताहाल रास्ता है। जिस जगह कृत्रिम कुंड बनाया गया है, उसके आसपास मिट्टी में नमी होने से वाहनों के पहिए धंसने की आशंका है। हर्बल पार्क के मुख्य द्वार के पास चढ़ाई ओर मोड़ भी है। प्रतिमा ले जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
Source link