[ad_1]

बिलकिसगंज थाना पुलिस ने वेयरहाउस से चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने ग्राम किशनपुरा में वेयरहाउस से 335 गेहूं की बोरियां चुराई थीं। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में सामने आया है कि चोर के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में
.
यह है पूरा मामला
भोपाल के नीलबड़ निवासी शिवनयन पांडे ने बिलकिसगंज थाने में शनिवार को मामला पंजीबद्ध कराया था। इमसें उन्होंने बताया कि वह ग्राम किशनपुरा में पिछले 6 साल से किराए पर वेयरहाउस दे रहा हूं। इसमें सरकारी गेहूं की बोरियां रखी हुई हैं।
शुक्रवार 13.09.2024 को मध्य प्रदेश वेयरहाउस और लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के ब्रांच मैनेजर ने वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इसमें वेयरहाउस में गेहूं की बोरियां बिखरी हुई मिलीं। स्टॉक चेक करने पर वेयरहाउस में से 335 गेहूं की बोरियां प्रत्येक 50-50 किलो की भरी हुई कम पाई गईं। उक्त 335 बोरिया कोई अज्ञात चोर वेयरहाउस से चोरी कर ले गया है।
चौकीदार पर हुआ संदेह
पुलिस ने जांच शुरू की। इसमें चौकीदार देवेंद्र मेवाड़ा पर पुलिस को संदेह हुआ। जब देवेंद्र मेवाड़ा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूला। उसने बताया कि मैं खाने पीने का शौकीन हूं जिसके लिए मुझे बार-बार रुपए की जरूरत पड़ती है। मैंने वेयरहाउस के धर्म कांटा पर तौल कराने आने वाले रज्जाक खान से कहा कि वेयरहाउस में गेहूं की बोरियां रखी हुई हैं।
तुम अपनी पिकअप गाड़ी लेकर आ जाओ मैं वेयरहाउस का ताला तोड़ दूंगा। 8 सितंबर को रज्जाक खान अपनी बोलेरो पिकअप गाड़ी में चार मजदूर लेकर आया तथा वेयरहाउस में से 60-70 गेहूं की बोरिया चुराकर अपनी बोलोरो पिकअप से ले गया।
वह दूसरी बार दो-तीन घंटे बाद वापस वेयरहाउस में आकर फिर से 60-70 गेहूं की बोरियां फिर से ले गया। इसके लिए उसने रज्जाक खान ने चौकीदार देवेंद्र मेवाड़ा को 15000 रुपए नगद दिए। मजदूरों को 1000-1000 रुपए नगद दिए।
1 लाख 15 हजार में बेची बोरियां
रज्जाक ने चोरी की हुईं गेहूं की बोरियों को आष्टा में 1,15,000 रुपए में बेंच दीं।
अगले दिन फिर की चोरी
रज्जाक खान अगले दिन अपनी पिकअप गाड़ी से चार मजदूरों को लेकर फिर आया। वह पिछले दिन की तरह की दो बार में करीब 70-70 बोरियां ले गया। उसने इन्हें आष्टा में ही 1,25,000 रुपए में बेच दिया। उसने चौकीदार देवेंद्र मेवाड़ा को फिर से 15,000 रुपए दिए। मजदूरों को 1000-1000 रुपए मजदूरी के दिए।
पुलिस ने की कार्रवाई
रज्जाक खान के विरुद्ध सीहोर जिले के विभिन्न थानो में चोरी, नकबजनी व मारपीट जैसे विभिन्न अपराध पंजीबध्द है। पुलिस ने चौकीदार देवेंद्र मेवाड़ा से 25,000 रुपए नगद। वहीं रज्जाक खान से एक पिकअप वाहन और मोबाइल फोन जब्त किया है। रज्जाक खान ने बताया कि उसने 1 लाख 70 हजार रुपए अपने गांव भेज दिए हैं।
इनकी रही भूमिका
थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप मीणा, उप निरीक्षक सलीम खान, सहायक उप निरीक्षक जगदीश धुर्वे, प्रमोद गढ़पाल, आरक्षक तेजपाल सिंह,आरक्षक फैजल, आरक्षक अजय बाखरिया, आरक्षक अरुण शुक्ला, आरक्षक आनंद मीना, आरक्षक चालक संतोष वर्मा का विशेष योगदान रहा।
[ad_2]
Source link



