मध्यप्रदेश

Chhappan bhog offered to ‘Advocate Ganesh’ and love feast organized | वकीलों का गणेश उत्सव: ‘अधिवक्ता गणेश’ को लगाया छप्पन भोग, स्नेह भोज का आयोजन – Khargone News

जिला अभिभाषक संघ ने अभिभाषक संघ हॉल में “अधिवक्ता गणेश” को विराजित किया है। गणेश उत्सव में वकील और जज मिलकर श्रीगणेश की आराधना कर रहे है।

.

रविवार शाम को श्री गणेश को छप्पन भोग लगाया गया। उसके बाद शास्त्रोक्त विधि विधान से पूजा अर्चना कर विशेष आरती हुई। छप्पन भोग में ड्राई फ्रूट्स के अलावा अलग-अलग तरह की मिठाइयों का भोग लगाया गया और स्नेह भोज हुआ।

इसमें एडीजे जीसी मिश्रा विशेष रूप से शामिल हुए। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रकाश मंडलोई, सचिव रविंद्र यादव, राजकुमार अत्रे, मुकेश पंड्या, शांतिलाल पाटीदार, पवन बिल्लौरे, प्रकाश आव्हाड सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने पूजन आरती की।

अध्यक्ष मंडलोई ने बताया कि हर अधिवक्ता न्याय के लिए दिनरात काम करते हैं। वे बुद्धि कौशल से काम करते हैं। इसलिए पहली बार अधिवक्ता गणेश की स्थापना की गई। भगवान गणेशजी कार्यक्षेत्र में सद्बुद्धि से प्रेरित करते हैं। इसी कामना के साथ महोत्सव मना रहे है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!