[ad_1]

जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत करही कोठार की एक खदान में नहाने के दौरान पानी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। युवक की पहचान 2 वर्षीय दिलशान कोल के रूप में हुई है।
.
जानकारी के मुताबिक मृतक दिलशान अपने दो छोटे भाइयों के साथ खदान में नहाने गया था। मस्ती में तीनों ने दौड़ कर पानी मे छलांग लगाई। छोटे भाई नहा कर बाहर आ गए लेकिन दिलशान नहीं निकला। दोनों भाई जब घर पहुंचे तो परिजनों ने दिलशान के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि वह पानी मे कूदा था लेकिन बाहर नही निकला। यह सुनते ही परिजन और बस्ती के लोग खदान की तरफ दौड़े।
तलाश के बाद पानी के अंदर दिलशान मिला। जब उसे बाहर निकालकर देखा उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने पंचनामा बना कर शव को पीएम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
आसपास के लोगों ने बताया कि करही कोठार में यह खदान पिछले काफी समय से खुली पड़ी है। खदान मालिक और प्रशासन ने भी कभी इस बात की परवाह नहीं की। रिहायशी बस्ती में स्थित यह पुरानी खदान हादसों का सबब है।
[ad_2]
Source link



